जमकर खेले थे कोहली पर भारी पड़ गए सिमंस
विराट की कमाल की बल्लेबाजी
भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 43 रन बनाकर बद्री की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को आंद्रे रसेल ने ब्रावो के हाथों कैच आउट करवाया। रहाणे ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए। विराट कोहली ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये लगातार दूसरे मैच में उनका अर्धशतक रहा। अब तक टी20 विश्व कप की पांच पारियों में वो तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। विराट ने 11 चौके और 1 छक्के के दम पर 47 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेली।
दूसरी पारी में वेस्टइंडीज की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल को बुमराह ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद आशीष नेहरा ने मार्लन सैमुअल्स (8) को रहाणे के हाथों कैच करा दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से तीसरे विकेट के लिए जॉनसन चार्ल्स और लेंडल सिमंस ने शानदार साझेदारी करके अपनी टीम को संभाला है। इस दौरान चार्ल्स ने अर्धशतक जड़कर अहम भूमिका भी निभाई। फिर धौनी ने एक दांव खेला और विराट कोहली को ओवर दिया, हैरानी वाली बात ये रही कि ये दांव चल निकला और विराट ने अपनी पहली ही गेंद पर चार्ल्स (52) को रोहित के हाथों कैच आउट करा दिया। हालांकि सिमंस की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही और उन्होंने 51 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी।