Loading...

वेस्ट इंडीज से केवल भारत को हराने ही आए थे सिमंस!

गुरुवार को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज सिमंस ने 51 बॉलों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेल भारत को फाइनल में पहुंचने से रोक दिया। हम आपको एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं जिसे पढ़ आपको लगने लगेगा कि क्या भारत की हार के कारण पहले ही तय होते जा रहे थे। जानिए सेमीफाइनल से सनसनी बने लेंडल सिमंस के बारे में ऐसी जानकारी जिसकी वजह से भारत को होना पड़ा मायूस...
क्या केवल भारत को हराने ही आए थे सिमंस? भरोसा नहीं हो रहा न। हमें भी नहीं हुआ। लेकिन कहानी तो कुछ इसी ओर इशारा कर रही है। क्योंकि लेंडल सिमंस की कहीं कोई चर्चा ही नहीं थी। वह टी-20 वर्ल्ड कप खेलने आई वेस्ट इंडीज टीम के सदस्य भी नहीं थे। फिर अचानक कहां से आ गए सिमंस।
बात कुछ ऐसी है कि वेस्ट इंडीज जब भारत में अपना टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही थी, तो सिमंस घर पर मौज कर रहे थे। सिमंस त्रिनिदाद के रहने वाले हैं। लेकिन ठीक भारत के मैच से पहले उनके पास एक बड़े शख्स का फोन गया और सिमंस चौंक पड़े। लेकिन सवाल यह है कि वह बड़ा शख्स कौन था और उसने फोन पर सिमंस से क्या कहा। 
वह शख्स थे वेस्ट इंडीज सेलेक्टर्स के चेयरमैन क्लाइव लॉयड। दरअसल लॉयड को एक मजबूरी में सिमंस को कॉल करना पड़ा। भारत से पहले अफगानिस्तान के मैच में वेस्ट इंडीज के आंद्रे फ्लेचर के घुटने की नस खिंच गई। लॉयड ने सिमंस से बस इतना पूछा कि क्या वह टूर्नमेंट के सबसे महत्वपूर्ण मैच में देश के लिए खेलने को तैयार हैं? सिमंस उछल पड़े। 
तो सिमंस ने क्लाइव लॉयड को हां कह दिया। दो बार फ्लाइट बदली और मंगलवार को मुंबई पहुंच गए। एक दिन की प्रैक्टिस की और गुरुवार को जो हुआ वह तो इतिहास ही बन गया। तभी तो किसी ने मजाक में उनसे पूछा कि मैच से पहले क्या उनकी नींद पूरी हुई थी। तब सिमंस ने मुस्कुराते हुए यही कहा कि वह प्लेन में ही पर्याप्त नींद लेकर मैदान में उतरे थे।