Loading...

फिर 'विराट' पारी, भारत ने दिया 193 का टारगेट

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन बना लिए हैं। भारत की तरफ से विराट कोहली ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी की और नाबाद 89 रनों की पारी खेली।

भारत को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा जो 43 रन बनाकर बद्री की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। शानदार बल्लेबाजी कर रहे अजिंक्य रहाणे को आंद्रे रसेल ने ब्रावो के हाथों कैच आउट करवाया। रहाणे ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए। विराट कोहली ने 33 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। ये लगातार दूसरे मैच में उनका अर्धशतक रहा। अब तक टी20 विश्व कप की पांच पारियों में वो तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं। विराट ने 11 चौके और 1 छक्के के दम पर 47 गेंदों पर नाबाद 89 रनों की पारी खेली।

भारत ने इस मैच के लिए अपनी टीम में बड़े बदलाव किए हैं। टीम में युवराज सिंह की जगह मनीष पांडे और शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है। वेस्टइंडीज की टीम में भी दो बदलाव किए गए हैं। लेविस की जगह क्रिस गेल जबकि प्लेचर की जगह लेंडल सिमंस को टीम में शामिल किया गया है।