भोपाल के टीलाजमालपुरा इलाके में छिपकर रह रहे आतंकी संगठन आइएस के एक संदिग्ध एजेंट 24 वर्षीय अजहर इकबाल को सोमवार शाम गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी आइबी व एनआइए ने भोपाल क्राइम ब्रांच की मदद से की।
गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे शहर से बाहर ले जाया गया है। देर रात तक उससे पूछताछ की जा रही थी। दिल्ली एनआइए को उसकी बहुत दिनों से तलाश थी। आरोपी बरखेडा (औबेदुल्लागंज) का रहने वाला है। पुलिस ने मकान मालिक एडवोकेट मो. लईक अहमद को भी पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
डीआइजी भोपाल डॉ. रमन सिंह सिकरवार ने बताया कि आइबी और एनआइए से क्राइम ब्रांच को यहां आइएस के एक संदिग्ध एजेंट के छिपे होने की सूचना मिली थी। पूछताछ में आरोपी ने कुछ और संदिग्धों के नामों का खुलासा किया है, लेकिन उनके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।
आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किए जाने की संभावना है।अजहर यूपी के सहारनपुर स्थित दारू ल उलूम देवबंद में पढ़ाई कर रहा था। एनएआइ ने नौ दिसंबर, 2015 को आइएस के 16 एजेंटों के खिलाफमामला दर्ज किया था। एनआइए ने देश में चली कार्रवाई में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अजहर फरार हो गया था। अजहर पर इंटरनेट के माध्यम से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।