Loading...

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, विराट को मिला आराम

बीसीसीआइ ने श्रीलंका के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली को इस सीरीज में आराम देने का फैसला किया गया है। बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी टीम में नया चेहरा होंगे।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम

महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और पवन नेगी।