'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की जगह 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' का प्रसारण शुरू हो चुका है। कपिल शर्मा को रिप्लेस करने वाले कृष्णा अभिषेक रविवार रात इसका पहला एपिसोड होस्ट करते नजर आए। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू की जगह मीका सिंह जज की कुर्सी पर बैठे दिखे। हालांकि दर्शकों को उनका यह शो पसंद नहीं आया। सोशल मीडिया पर आलोचना करते हुए इसे बकवास शो करार दिया है।
पहले एपिसोड में कृष्णा कई बार कपिल का मजाक उड़ाते दिखे। सेट पर एंट्री लेते ही सबसे पहले कहा कि काफी दिनों से उनकी नजर इस घर पर थी। वहीं बाद में जब एक सीन के दौरान ऑडियंस के बीच बैठे लोगों ने चप्पल फेंकी तो कृष्णा ने इसके लिए भी कपिल को ही जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि पहले वाला बंदा चालू था, खुद तो चला गया ऑडियंस पुरानी छोड़ गया। कृष्णा ने एक सीन में ये भी कहा कि अच्छा शो एक खूबसूरत लड़की की तरह है, एक छोड़ेगा तो दूसरा लपक लेगा।
इस शो में चिंटू शर्मा के किरदार में भारती सिंह नजर आईं। चिंटू शर्मा, बिट्टू शर्मा का बेटा है, जो कपिल बनते थे। भारती ने भी चुटकी भरे अंदाज में अपना परिचय देते हुए कहा कि बाप का पता शायद कोई और चैनल और मेरा पता 'कॉमेडी नाइट्स लाइव'। वैसे भारती भी अपनी कॉमेडी से दर्शकों को कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाईं। चिंटू शर्मा के किरदार में वो 'लल्ली' का मेल वर्जन लग रही थीं, जिसके लिए वो काफी समय से मशहूर हैं।
सुदेश लहरी ने इस शो के दौरान सिद्धू का मजाक उड़ाया। उन्होंने जज की कुर्सी पर बैठे मीका की तरफ देखते हुए कहा कि क्या बात है सिद्धू जी बड़े स्मार्ट हो गए हैं। 'कॉमेडी नाइट्स लाइव' में कपिल की पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह भी नजर आईं और वो भी कपिल का मजाक उड़ाने में कृष्णा का साथ देती दिखीं। वहीं, माधुरी दीक्षित इस शो की पहली सेलेब्रिटी गेस्ट बनीं, मगर उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो जबरदस्ती हंसी रही हैं। वो ज्यादा दिलचस्पी लेती नजर नहीं आईं। उन्होंने कपिल को याद करते हुए कहा भी पिछली बार जब आई थी तो कोई और यहां था, बड़े अच्छे थे वो। इस पर कृष्णा ने कहा कि अच्छे लोग टिकते कहां हैं।