प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज केरल और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। मोदी पहले केरल के कोझिकोड जाएंगे जहां वह तीसरे आयुर्वेद फेस्टिवल में अपना संबोधन देंगे।
इसके बाद वह तमिलनाडु के कोयंबटूर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की इमारत का उद्घाटन करेंगे और और पार्टी की एकजनसभा को संबोधित करेंगे।
इस जनसभा में पूरे राज्य से लाखों लोगों के इसमें हिस्सा लेने कीउम्मीद है।
तमिलनाडु में इस साल ही विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी सुबह 8.15 बजे केरल के लिए निकलेंगे। वे दोपहर 12 बजे आयुर्वेद फेस्टिवल में शिरकत करेंगे। उसके बाद दोपहर में कोयंबटूर में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की इमारत का उद्घाटन करेंगे और शाम को चार बजे एक रैली को संबोधित करेंगे।