Loading...

'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम के दौरान आग लगी

मुंबई में मनाए जा रहे 'मेक इन इंडिया वीक' के तहत हो रहे एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर भयानक आग लग गई.

मौक़े पर मौजूद बीबीसी संवाददाता सुशांत मोहन के अनुसार उस समय वहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नविस ने कहा कि हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं और इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान स्टेज के पीछे आग दिखाई दी जिसके बाद सारे कलाकारों और वहां मौजूद लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया.

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

ये कार्यक्रम मुंबई के गिरगांव चौपाटी इलाके में हो रहा था जो एक बेहद लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.

कार्यक्रम को देखने के लिए मुख्यमंत्री फडनवीस के अलावा अमिताभ बच्चन, श्रेयस तलपड़े और विवेक ऑबरॉय जैसे बॉलीवुड कलाकार भी वहां मौजूद थे.