Loading...

आख़िरी टी-20 जीत भारत ने फतह की सिरीज़

भारत ने तीसरे और आख़िरी टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट हराकर सिरीज़ अपने नाम की.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत को जीत के लिए 83 रन का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने 14वें ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया.

भारत के शिखर धवन ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेली जबकि अजिंक्य रहाणे भी 22 रन बना कर नॉटआउट रहे.

इससे पहले रोहित शर्मा 13 रन बना कर आउट हुए.

विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग करने का फ़ैसला किया और भारत के गेंदबाज़ों ने कप्तान के फ़ैसले को सही ठहराते हुए श्रीलंका को 82 रन में ऑल आउट कर दिया.

श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं सका. सबसे ज़्यादा 19 रन दासुन शकाना ने बनाए जबकि थिसारा परेरा ने स्कोर में 12 रन जोड़े.

इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज़ 10 के आंकड़े को नहीं छू सका.

भारत के लिए आर अश्विन सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे जिन्होंने आठ रन देकर चार विकेट झटके.

उनके अलावा सुरेश रैना को दो और आशीष नेहरा, रवींद्र जेडेजा और जसप्रीत बूमरा को एक एक विकेट मिला.

तीन टी-20 मैचों सिरीज़ को भारत ने 2-1 से अपने नाम लिया.