आइपीएल ने कई छुपी प्रतिभाओं को मौका दिया है और उनमें से कई देखते-देखते क्रिकेट के नए सितारे भी बन गए। ऐसा ही एक नया नाम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बाहर आता नजर आ रहा है। यूं तो इन्हें अभी ज्यादा लोग नहीं जानते लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस आइपीएल सीजन में ये युवा धुरंधर अपनी हस्ती बनाकर ही दम लेगा।
हम बात कर रहे हैं रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा बने आजमगढ़ के प्रवीण दुबे के बारे में। आजकल वो क्रिकेट जगत के सितारों के आंखों का तारा बना हुआ है। भारतीय ही नहीं विदेश के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी भी उसके प्रतिभा के कायल हैं। ऐसे में उसका उत्साह उफान पर है। यूं तो आइपीएल का धमाल नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है लेकिन जिले के लोग इसे लेकर अभी से उत्साहित हैं। आखिर आजमगढ़ के लाल प्रवीण दुबे के रूप में वे अपने जिले को भारतीय टीम के दरवाजे पर खड़ा देख रहे हैं।
उधर, बेंगलुरु में अभ्यास सत्र में प्रवीण पसीना बहा रहा है। उसके मुताबिक यहां और वहां के कैंप में जमीन-आसमान का अंतर है। सुबह का सत्र तकरीबन सात घंटे का होता है। सुबह सात बजे से अभ्यास का क्रम दो बजे तक चलता है। टीम में यूं तो 24 खिलाडि़यों का चयन हुआ है लेकिन अभ्यास सत्र में प्रवीण जिस तरीके से लोगों को अपने खेल से प्रभावित कर रहा है वह यह दर्शाता है कि अंतिम 11 में उसे निश्चित और शुरुआती मैचों में ही मौका मिल जाएगा।
- बेंगलुरु में जारी है मेहनतः
प्रवीण इन दिनों बेंगलुरु में चल रहे कैंप में पसीना बहा रहा है। फोन पर प्रवीण से हुई वार्ता के मुताबिक आस्ट्रेलिया के गेंदबाज थामसन ने तो उसकी यह कहते हुए तारीफ की है कि यह खिलाड़ी एक दिन दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगा। उस दौर के भारत के जाने-माने लेफ्ट आर्म स्पिनर रघुराम भट्ट और आलराउंडर रोजर बिन्नी भी प्रवीण के खेल के मुरीद हैं।
- मैं आगे का टार्गेट देख रहा हूं
प्रवीण के मुताबिक, 'मुझे पूरा भरोसा है बेहतर परफार्मेस की। मैं आगे का टार्गेट देख रहा हूं। अपनी प्रतिभा के साथ न्याय कर पाऊं यही कामना है। आगे फिर ईश्वर हैं।' आइपीएल के लिए टीम में चयन के पहले जिस तरीके से भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर और बालिंग कोच श्रीधरन श्री राम ने यह कहकर उत्साह बढ़ाया था कि प्रवीण दुबे देश के बेस्ट फील्डरों में से भी एक हैं, उससे उनका मनोबल काफी बढ़ा है।