Loading...

तुर्की: अंकारा में सेना की गाड़ी पर हमला, 28 की मौत

तुर्की की राजधानी अंकारा में एक शक्तिशाली कार बम हमला हुआ है। सेना को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में कम से कम 28 लोग मारे गए और 45 अन्य घायल हो गए।बम हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह कार बम हमला अंकारा के सैन्य छात्रवास भवन के पास हुआ।

घटनास्थल पर चिकित्सकों सहित एंबुलेंस गाड़ियाँ खड़ी है। चिकित्सकों द्वारा पीड़ितों की मदद की जा रही है|

तुर्की की सेना के अनुसार हमला अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम 4 बजकर 31 मिनट पर हुआ और इसमें जवानों को लेकर जा रहे सेना के वाहनों के काफिले को निशाना बनाया गया। सेना ने हालांकि मरने वालों की संख्या नहीं बताई।। कार विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इसकी गूंज तुर्की की राजधानी के कई हिस्सों में सुनाई दी। फायर ब्रिगेड टीमें भी घटना स्थल पर पहुँच चुकी है|

कार बम विस्फोट उस समय हुआ जब तुर्की के राष्ट्रपति रीसेप तेयिप राष्ट्रपति भवन में एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा है कि वे विस्फोट के कारणों के बारे में विस्तृत जानकारी जुटा रहे हैं।

हाल के दिनों में तुर्की पर हुए हमले

जनवरी, 2016: इंस्ताबुल में हुए आईएस के आत्मघाती हमले में कम से कम 10 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर जर्मन पर्यटक शामिल थे।अक्टूबर , 2015: अंकार में कुर्दिश शांति रैली के दौरान दोहरे आत्मघाती हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत।जुलाई 2015: सीरियाई सीमा के पास कुर्द शहर में, आत्मघाती बम विस्फोट में 30 से अधिक मारे गए, जिसमें भी आईएस को दोषी ठहराया गया था।