Loading...

JNU : एसएआर गिलानी की हिरासत पर आज होगी सुनवाई, मुख्य आरोपी खालिद अभी भी फरार

देश और दुनिया में मशहूर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय आजकल सुर्खियों में है। भारत विरोधी नारेबाजी का मामला अदालत और सड़क से लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का केंद्र बन चुका है। पुलिस की कार्रवाई के बाद अभी भी देश विरोधी नारों को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी उमर खालिद फरार है। वहीं प्रेस क्लब में देश विरोध नारेबाजी को लेकर गिरफ्तार किये गये दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एसएआर गिलानी को दो दिन की पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है। गिलानी को दोपहर 2 बजे के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जाएगा। पटियाला हाउस कोर्ट में कल कन्हैया कुमार की पेशी के दौरान हुई घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने अपने द्वारा नियुक्त वरिष्ठ वकीलों की 6 सदस्यीय कमेटी और दिल्ली हाईकोर्ट से घटना को लेकर रिपोर्ट मांगी है।

एकजुटता मार्च का आयोजन

जेएनयू छात्र संघ के छात्र आज मंडी हाउस से जंतर मंतर तक एकजुटता मार्च निकालेंगे। उससे पहले दोपहर 12 बजे छात्र गंगा ढाबा पर इकट्ठा होंगे। छात्रों का मार्च दोपहर 12.30 बजे मंडी हाउस से शुरु होगा।

जेएनयू में भारत विरोधी नारेबाजी को लेकर खुलासे हो रहे हैं। पुलिस के मुताबिक भारत विरोधी अभियान जेएनयू के अलावा देश के करीब 18 विश्वविद्यालयों में अंजाम दिया जाना था।लेकिन उमर खालिद के इरादे कामयाब नहीं हो सके। पुलिस का कहना है कि तमाम ऐसे साक्ष्य मिले हैं जो ये साबित करने के लिए पर्याप्त हैं कि इन बयानबाजियों के पीछे पड़ोसी देश पाकिस्तान से जुड़े कुछ लोग संचालित कर रहे थे। वहीं जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया ने एक अपील की है जिसमें उसने कहा है कि वो भारतीय संविधान का सम्मान करता है। वो भारत की एकता अखंडता के लिए ना तो खतरा है ना ही उसने 9 फरवरी को जेएनयू कैंपस में भारत विरोधी अभियान की अगुवाई कर रहा था। कन्हैया की इस अपील के बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर बी एस बस्सी ने कहा कि अगर वो अदालत में जमानत की अर्जी लगाता है तो पुलिस बेल अर्जी का विरोध नहीं करेगी।