Loading...

'ओवरलोड' हुए फ्रीडम 251 के सर्वर, कंपनी ने रोकी सेल

के सबसे सस्ते समार्टफोन 'फ्रीडम 251' को खरीदने की
इच्छा रखने वाले लाखों लोगों को निराशा हाथ लगी है। कंपनी
की साइट पहले तो बुकिंग शुरू होते ही क्रैश हो गई और फिर ठीक
हुई तो बुकिंग प्रोसेस पेमेंट पर जाकर फंस गया। अब कंपनी ने इस
स्मार्टफोन की सेल रोक दी है।
पहली नजर में: जानें, कैसा है 'फ्रीडम 251'
इस वक्त 'फ्रीडम 251' की साइट में Buy पर क्लिक करने पर जो पेज
खुल रहा है, उसमें एक मेसेज डाला गया है। इस मेसेज में कंपनी ने कहा
है, -
'दोस्तो, हम आपके असाधारण रेस्पॉन्स के लिए बहुत आभारी हैं
और बताना चाहते हैं कि हर सेकंड हमारी साइट पर करीब 6 लाख
हिट्स आ रहे हैं। आपके जबर्दस्त रेस्पॉन्स की वजह से सर्वर ओवरलोड
हो चुके हैं। इसलिए हम विनम्रता से बताना चाहते हैं कि अभी
अपनी सर्विस को रोक रहे हैं और इसे अपग्रेड कर रहे हैं।
हम 24 घंटों के अंदर आपसे फिर मुखातिब होंगे। एक बार फिर आपके
समर्थन और धैर्य के लिए हमारी तरफ से सम्मानजक शुक्रिया और
आभार। हम उम्मीद करते हैं कि 24 घंटों के अंदर जैसे ही फिर से
ऑनलाइन होंगे, आप फिर आएं।'

गौरतलब है कि इस स्मार्टफोन की बुकिंग गुरुवार सुबह 6 बजे से शुरू
हुई थी। इसकी कीमत 251 रुपये है, जिसके ऊपर 40 रुपये का
डिलिवरी चार्ज रखा गया है। कंपनी 4 से 5 महीनों में डिलिवरी
की बात कह रही है।
देखें, सबसे सस्ते स्मार्टफोन 'फ्रीडम 251' के फीचर्स
स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स को सोशल
मीडिया पर लोगों के गुस्से का सामना भी करना पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि जब तैयारी पूरी नहीं थी तो सेल शुरू करने
का मतलब क्या था। कुछ लोग इस कीमत को कंपनी का
पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं।