Loading...

IS के 3 भारतीय समर्थक यूएई से वापस लाए गए, आज NIA कोर्ट में पेशी

संयुक्त अरब अमीरात (यूएएई) ने खतरनाक आतंकी संगठन आईएसआईएस से हमदर्दी रखनेवाले तीनों शख्स को भारत वापस भेज दिया है। ऐसा आरोप है कि ये सभी पर भारत समेत कई अन्य देशों पर हमला करने की साजिश रच रहे थे।

इन सभी को एनआईए की तरफ से कोर्ट में पेश किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अदनान हुसैन, मोहम्मद फरहान और शेख अजहर अल इस्लाम को भारत वापस भेजा गया। गुरुवार रात दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने के बाद एनआईए ने उन्हें हिरासत में ले लिया और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वे महाराष्ट्र, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं।

ऐसा माना जा रहा है कि तीनों आईएस के अबूधाबी माॠड्यूल के सदस्य हैं। एनआईए मामला दर्ज कर तीनों से गहन पूछताछ कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक, तीनों अपने कई अन्य सहयोगों के साथ कथित तौर पर भारत और अन्य देशों में युवकों को जेहाद के लिए बरगलाने, उन्हें आईएस में भर्ती करने और प्रशिक्षण देने की साजिश में शामिल थे। इनका इरादा भारत और अन्य देशों में आतंकी हमलों की साजिश रचने और उन्हें अंजाम देने का था।