Loading...

दूसरे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा

सधी गेंदबाजी और गजब फील्डिंग के बल पर भारत ने मेलबर्न
क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 27
रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया। साथ ही शुक्रवार
को ही मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए महिला टीम के टी-20
मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे
टी-20 मैच में हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया था। 2-0 से
आगे चल रही दोनों भारतीय टीमों का अंतिम टी-20 मैच रविवार
को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरे टी-20 मैच में
विराट कोहली मैन ऑफ द मैच चुने गए।

भारत के दिए गए 184 रन के लक्ष्य को पार करने पहुंची
ऑस्ट्रेलिया का शुरुआत अच्छी रही। एरोन फिंच और शॉन मार्श
की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 94 रनों की पार्टनरशिप की।
ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दसवें ओवर में लगा मार्श 23 रन
बनाकर अश्विन की बॉल पर पंड्या के हाथों कैच आउट हुए।

मार्श का विकेट गिरते ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी आते
और जाते रहे। लिन 2 रन बनाकर पंड्या की बॉल पर कैच आउट हुए
तो मैक्सवेल को 1 रन के स्कोर पर युवराज ने कप्तान धोनी के
हाथों शानदार तरीके से स्टंप आउट कराया। लेकिन तब तक दूसरे
छोर पर फिंच जमे हुए थे और वॉट्सन के पिच पर हाथ जमने के बाद
लग रहा था कि मैच का कुछ भी हो सकता है लेकिन 15वें ओवर में
15 रन के स्कोर पर वॉट्सन भी जडेजा की बॉल पर चलते बने।
15 वें ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास गेंदे कम बचती गईं और रन
ज्यादा बढ़ते गए लेकिन फिंच के रहते लग रहा था कि मैच
ऑस्ट्रेलिया के पास है, अगले ही ओवर में फिंच 74 रन के स्कोर पर रन
आउट हो गए। 17वें ओवर में फॉकनर भी 10 रन के स्कोर पर जडेजा
की बॉल पर धोनी के हाथों स्टंप आउट होकर पविलियन की ओर
चलते बने। 20वें ओवर में बुमराह ने दो विकेट झटके हेस्टिंग्स और टाई
को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। ऑस्ट्रेलिया केवल 157 रन बना
सका।

उधर पहली पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली के
अर्धशतकों की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20
मैच में तीन विकेट पर 184 रन बनाए थे। फॉर्म में चल रहे दोनों
बल्लेबाजों ने आक्रामक बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया
था। रोहित ने 47 गेंद में 60 रन बनाए जबकि कोहली 33 गेंद में 59 रन
बनाकर नाबाद रहे। यह स्कोर एमसीजी पर टी20 मैच में किसी भी
टीम का सर्वोच्च स्कोर था। रोहित ने अपनी पारी में पांच चौके
और दो छक्के लगाए। कोहली ने सात चौके और एक छक्का
लगाया।