भारत की सानिया मिर्ज़ा और स्विटजऱलैंड की मार्टिना
हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला डबल्स ख़िताब जीत लिया है.
फ़ाइनल में उन्होंने सातवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य
की एंड्रिया लाविचकोवा और लूट्सिया रेडिस्का को 7-6, 6-3 से हराया.
पहले सेट में दोनों जोड़ियों के बीच कड़ा मुक़ाबला देखने को मिला.
लेकिन दूसरा सेट एकतरफ़ा रहा और सानिया-हिंगिस ने अपनी
विपक्षी जोड़ी को कोई मौक़ा नहीं दिया.
ये इस जोड़ी का लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम ख़िताब है.
सानिया मिर्ज़ा का ये छठा डबल्स ग्रैंड स्लैम टाइटल है. वो तीन मिक्स्ड
डबल्स ख़िताब भी जीत चुकी हैं.
दोनों इससे पहले पिछले साल के विंबल्डन और अमरीकी ओपन
ख़िताब जीत चुकी हैं.
ये सानिया-हिंगिस की अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुक़ाबलों में लगातार
36वीं जीत है.