भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है.
भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली की बेहतरीन पारियों की बदौलत तीन विकेट खोकर 309 रन बनाए.
इसके जवाब में कप्तान स्टीवेन स्मिथ के 149 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर चार गेंदें शेष रहते 310 रन बना लिए.
ऑस्ट्रेलिया ने ख़राब शुरुआत के बाज ज़बरदस्त वापसी की.
ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट सिर्फ़ 21 रन पर ही गिर गए थे.
सलामी बल्लेबाज़ एरोन फ़िंच 5 और डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ही विकेट बरिंदर शरन ने लिए.
लेकिन इसके बाद आए स्टीवेन स्मिथ और जॉर्ज बेली ने शतक बनाए.
बेली 112 रन बनाकर आउट हुए जबकि स्टीवेन स्मिथ ने 149 रनों की पारी खेली.
बेली के बाद आए ग्लेन मैक्सवेल कुछ ख़ास नहीं कर सके और सिर्फ़ 6 रन बनाकर आउट हो गए.
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.
रोहित शर्मा ने नाबाद 171 रन बनाए जो ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किसी भी बल्लेबाज़ का सबसे बड़ा स्कोर है.
विराट कोहली ने 97 गेंदों पर 91 रन बनाए जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 13 गेंदों में 18 रन बनाकर नाबाद रहे.
सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन सिर्फ़ 9 रन ही बना सके.
Loading...