Loading...

एक दिन पहले ही पठानकोट पहुंच चुके थे दो आतंकी?

क्या पठानकोट अटैक को अंजाम देने के लिए दो आतंकवादियों का एक ग्रुप पहले
ही एयरबेस में दाखिल हो चुका था। नैशनल इन्वेस्टिगेशन
एजेंसी इस पहलू पर भी अपनी तफ्तीश
कर रही है। सूत्रों का कहना है कि चार आतंकियों के पठानकोट पहुंचने से
20 घंटे पहले दो फिदायीन हमलावर यहां आ चुके थे। बाद में आए चार
आतंकियों ने यहां पहुंचने के लिए गुरदासपुर के पुलिस अधीक्षक सलविंदर
सिंह को अगवा कर लिया था।
जांच से जूड़े सूत्रों के मुताबिक इस बात की संभावना है कि
भारतीय वायुसेना के पठानकोट एयरबेस के किसी सुरक्षित कोने में
पहुंचकर इन दो आतंकियों ने भीतर की गतिविधियों पर नजर
रखी और यही वजह है कि NSG, वायुसेना और
आर्मी के कमांडो पर दो अलग-अलग दिशाओं से
गोलीबारी की जा रही थी।

एक अधिकारी ने बताया, 'दोनों ग्रुपों को एक दूसरे के पोजिशन के बारे में
फायरिंग के जरिए पता चल रहा था।' विशेषज्ञों की मदद से घटनाओं का
सिलेसिलेवार ब्योरा तैयार करने के बाद इन सभी पहलुओं पर जांच
की जाएगी।

इस बीच आतंकवाद के खिलाफ जांच करने वाली सुरक्षा
एजेंसी NIA ने सलविंदर सिंह को समन जारी कर सोमवार को
उन्हें दिल्ली हेडक्वॉर्टर में पेश होने का आदेश दिया है। सूत्रों का कहना
है कि तफ्तीश बढ़ने पर अगर जरूरत पड़ी तो सलविंदर सिंह
को लाइ डिटेक्टर टेस्ट से भी गुजरना पड़ सकता है।