Loading...

भारत के सबूतों पर नवाज शरीफ ने दिए जांच के आदेश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकी हमले के संबंध में भारत की ओर से दिए गए सबूतों के आधार पर जांच किए जाने के आदेश दिए हैं
। पाकिस्तानी अखबार 'द नेशन' की रिपोर्ट के मुताबिक नवाज शरीफ द्वारा गुरुवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पठानकोट अटैक पर चर्चा हुई। इस बैठक के बाद नवाज शरीफ ने भारत के सबूतों के आधार पर जांच के आदेश दिए हैं। खबर के मुताबिक मीटिंग में नवाज शरीफ और उनके सहायकों ने भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों के आधार पर जांच कराए जाने पर सहमति जताई।
एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों को पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ब्यूरों के चीफ आफताब सुल्तान को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिए गए हैं। बैठक को संबोधित करते हुए पाक पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि वह आतंकरोधी नीति के तहत भारत के साथ अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए तैयार हैं। शरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान जंजुआ को भारत के एनएसए अजित डोभाल से संपर्क बनाए रखने का आदेश दिया ताकि पठानकोट अटैक के बावजूद भारत और पाक के बीच बातचीत के क्रम को जारी रखा जा सके।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि भारत की ओर से सौंपी गई जानकारी 'पर्याप्त नहीं' है। अधिकारी ने कहा कि भारत की ओर से सौंपे गए सबूतों में सिर्फ पाकिस्तान के टेलीफोन नंबर हैं, ऐसे में पाकिस्तान की ओर से अतिरिक्त जानकारी मांगी जा सकती है। पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, 'हम किसी भी मामले को चलाने के लिए मजबूत सबूत चाहते हैं। वरना अदालत में यह केस गिर जाएगा और आरोपियों को आसानी से जमानत मिल जाएगी।'
पाक अफसर ने कहा कि मीटिंग में फैसला लिया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को हमले में शामिल होने का दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा कि नवाज के साथ मीटिंग में नैशनल ऐक्शन प्लान को लागू करने में तेजी लाने का भी फैसला लिया गया।