भारत की खुफिया एजेंसियों ने पठानकोट एयरबेस पर हमला करने
वाले आतंकियों को निर्देश देने वाले उनके आकाओं की पहचान कर
ली है।
इंटेलिजेंस के सूत्रों के मुताबिक इन चारों हैंडलर्स की पहचान
पाकिस्तान के अशफाक अहमद, राजी अब्दुल शकूर, कासिम जान
और इनके आका जैश चीफ मसूद अजहर के रूप में की गई है। सूत्रों के
मुताबिक पठानकोट टेरर अटैक की साजिश पाकिस्तान के मरकज
में की गई थी।
सूत्रों के मुताबिक इन हैंडलर्स पर ऐक्शन के लिए भारत ने
पाकिस्तान को सबूत के तौर पर इंटरसेप्ट की गई बातचीत की
रिकॉर्डिंग सौंपी है। भारत और इन चारों पर त्वरित कार्रवाई
चाहता है।
गुरुवार शाम को विदेश मंत्रालय ने पठानकोट हमले पर ऐक्शन लेने के
लिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश भी दिया। विदेश मंत्रालय के
प्रवक्ता विकास स्वरूप ने पाकिस्तान से कहा कि वह मुहैया
कराए गए सबूतों पर तेज ऐक्शन ले।
भारत ने पठानकोट में भारतीय वायुसेना अड्डे पर पिछले दिनों हुए
आतंकवादी हमले के संदर्भ में गुरुवार को दो टूक कहा कि
द्विपक्षीय बातचीत को लेकर अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा, 'गेंद अब
पाकिस्तान के पाले में है। तत्काल मुद्दा पठानकोट हमले पर
पाकिस्तान की प्रतिक्रिया है और हमले के पुख्ता सबूत उसे मुहैया
करा दिए गए हैं।'
Loading...