पूर्वोत्तर भारत और बांग्लादेश में भूकंप के तेज़ झटके महसूस किए गए हैं.
अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण केंद्र ने भूकंप की
तीव्रता शुरू में 6.8 बताई थी जिसे बाद में सुधार कर 6.7 कर
दिया गया.
यूएसजीएस के मुताबिक भूकंप का केंद्र मणिपुर की
राजधानी इम्फाल से 29 किलोमीटर पश्चिम में था.
भूकंप के झटके स्थानीय समय के मुताबिक 4.35 बजे महसूस किए गए.
इम्फाल के पुलिस अधीक्षक ने मीडिया
को बताया कि आठ घायलों को स्थानीय अस्पताल में
भर्ती कराया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया कि इलाके
में आए भूकंप के हालात पर उन्होंने असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई से
फोन पर बात की और पूरी स्थिति का जायजा लिया है.
मोदी ने ट्वीट कर ये भी कहा कि वे असम के दौरे पर
गए गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संपर्क में हैं और भूकंप से जुड़े हालात
के पल-पल की खबर ले रहे हैं.
भारत की केंद्रीय मंत्री निर्मला
सीतारमण ने ट्वीट किया, "सिलीगुड़ी के
सरकारी गेस्ट हाऊस में मैंने अपना कमरा हिलता हुआ महसूस किया.
उम्मीद है सभी ठीक होंगे."
झटका बहुत देर तक रहा और हम यही सोच रहे थे कि क्या किया जाए."
ट्विटर और फ़ेसबुक पर लोगों ने भूकंप के बारे में पोस्ट किया है.
सिलिगुड़ी से सियोन माना ने लिखा, "मेरी नींद खुल गई.
पूर्वोत्तर भारत में झटके. कभी सोचा नहीं था कि ऐसे हिलते
हुए बिस्तर में सोकर उठूंगा."
जगदीश्वर चतुर्वेदी ने कोलकाता से फ़ेसबुक पर भूकंप का
तेज़ झटका महसूस करने के बारे में लिखा है.
कोलकाता से सिद्धार्थ जाना ने लिखा , "मैंने कभी इतना लंबा भूकंप का
झटका महसूस नहीं किया."
भूकंप के झटके झारखंड के रांची, बिहार के बेगुसराय और गया
समेत कई अन्य शहरों में भी महसूस किए गए हैं.
Loading...