पठानकोट एयरबेस पर हुए हमले के तीसरे दिन सोमवार को एक बार फिर अंदर से फायरिंग की आवाज सुनाई दे रही है। माना जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी अंदर कहीं पर छिपे हैं। इस फायरिंग के बाद अतिरिक्त जवानों की एक टुकड़ी बेस की ओर रवाना कर दी गई है। पूरे एयरफोर्स स्टेशन की हेलीकॉप्टर के जरिए निगरानी रखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई अब भी जारी है।
कल भी एयरफोर्स स्टेशन के अंदर से धमाके की आवाज सुनाई दी थी। यह धमाका एक ग्रेनेड को डिफ्यूज करने के दौरान हुआ था। इस दौरान एक जवान भी घायल हो गया था, जिसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। जवान को सेना के बेस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।