Loading...

लो जी ..चौथी बार भी हार गया भारत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में खेला गया चौथा वनडे क्रिकेट मैच भी भारत हार गया है.
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीतने के लिए 349 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन भारत की पूरी टीम 323 रन ही बना पाई.
मैच हारने के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, ''मैं आशा करता हूं कि युवा खिलाड़ी ग़लतियों से सबक सीखेंगे जो उन्होंने दबाव में की हैं.''
349 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि रोहित शर्मा 25 गेंदों में 41 रन बनाकर आउट हो गए.
लेकिन इसके बाद शिखर धवन और विराट कोहली की जोड़ी क्रीज़ पर जम गई.
शिखर धवन ने 92 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 126 रन बनाए.
इसके बाद बारी आई विराट कोहली की. उन्होंने भी दर्शकों को निराश ना करते हुए भी 106 रन बनाए.
लेकिन कप्तान धोनी खाता खोले बिना ही पवैलियन लौट गए. उसके बाद तो भारतीय पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई.
गुरकीरत सिंह ने 5, ऋषि धवन ने 9, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 2-2 रनों का योगदान दिया. जडेजा 24 रन बनाकर नाबाद रहे.

पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुक़सान पर 348 रन बनाए.
बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और ऐरॉन फ़िंच ने ऑस्टेलिया को शानदार स्टार्ट दिया.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 187 रन जोड़े. लेकिन वार्नर अपने शतक से चूक गए और 93 रन पर ईशांत शर्मा ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
फ़िंच ने शानदार शतक जमाया. वो 107 गेंदों पर 9 चौके और दो छक्के की मदद से 107 रन बनाए.
फ़िंच उमेश यादव की गेंद पर ईशांत शर्मा के हाथों कैच आउट हुए.
मार्श 33, स्मिथ 51 और मैक्सेवल ने 41 रन बनाए.
भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट लिए जबकि यादव ने 3 विकेट लिए.
इस मैच के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. बरिंदर सरन की जगह भुवनेश्वर कुमार को जगह दी गई है.