ऑस्ट्रेलिया के ओपनरों फिंच और वॉर्नर की मजबूत
बल्लेबाजी की बदौलत मनुका ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे
कैनबरा वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ निर्धारित पचास ओवरों में 8 विकेट
खोकर 348 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से एरोन फिंच ने
107 गेंदों पर 107 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
वहीं, वॉर्नर को ईशांत शर्मा ने 93 रनों पर बोल्ड कर सेंचुरी
बनाने से रोका। भारत की ओर से ईशांत शर्मा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
उमेश यादव को तीन विकेट हासिल हुए। बाकी कोई गेंदबाज विकेट
हासिल नहीं सका।
इससे पहले टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करने का
फैसला किया। पारी की शुरुआत करने आए फिंच और वॉर्नर ने
भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
टीम इंडिया के गेंदबाज रन देते रहे और विकेट हासिल करने के लिए तरसते
रहे। ईशांत शर्मा ने 30वें ओवर में 187 के स्कोर पर टीम इंडिया को
पहली सफलता दिलाई और सेंचुरी की ओर बढ़ रहे
वॉर्नर को बोल्ड कर दिया। इंडिया को फिंच के रूप में दूसरी सफलता 221 के
स्कोर पर मिली जब 38वें ओवर में शतकवीर फिंच को उमेश
यादव ने आउट किए। इसके बाद मार्श के 33 और कप्तान स्मिथ के 29 गेंदों में 51
रनों ने ऑस्ट्रेलिया को और मजबूत किया। रही सही कसर
मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेलकर पूरी
की। उन्होंने 20 गेंदों पर 41 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के ओर से बेलै
ही 10 रन बना सस्ते में आउट हुए।
टीमों में बदलावः भारत ने इस मैच के लिए अपने युवा तेज गेंदबाज बरिंदर
सरां के स्थान पर अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया था।
ऑस्ट्रेलियाई ने भी शॉन मार्श के स्थान पर जहां डेविड वॉर्नर को शामिल
किया वहीं तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड के स्थान पर स्पिन गेंदबाज नाथन
लियोन को खिलाने का फैसला लिया गया। पांच मैचों की इस
सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पहले ही 3-0 की
अजेय बढ़त ले चुका है।