मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 चैंपियनशिप में आंध्रप्रदेश के खिलाफ हैटट्रिक लेने का करिश्मा किया। ईश्वर टी-20 क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले मध्यप्रदेश के पहले गेंदबाज बन गए।
रिलायंस मैदान पर मप्र ने टॉस जीतकर आंध्रप्रदेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और ईश्वर ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। ईश्वर पांडे ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एस. भारत (9) को अंकित शर्मा के हाथों कैच कराया। ओवर की चौथी गेंद पर प्रशांत कुमार (3) ने हरप्रीत सिंह को कैच थमा दिया, जबकि ईश्वर ने पांचवीं गेंद पर एजी प्रदीप (0) को क्लीन बोल्ड कर हैटट्रिक पूरी की। मैच में ईश्वर पांडे ने अपने निर्धारित 4 ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए।
घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रीवा के ईश्वर पांडे को दो बार टीम इंडिया में शामिल किया गया था, वैसे अभी उन्होंने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण नहीं किया है। वे आइपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं।