नई दिल्ली से लखनऊ आ रही शताब्दी एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना के बाद ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। यहां पर गहन जांच अभियान के बाद ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।
सुबह दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस में बम की खबर मिलते ही ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोकी गया। तकरीबन 7.30 बजे सुबह से ही ट्रेन की जांच की जा रही है। ईमेल के जरिये बम की खबर दी गई थी। गाजियाबाद स्टेशन पर डॉग स्क्वॉड से बम की तलाशी चली।
रेलवे को ईमेल के जरिये ट्रेन को उड़ाने की धमकी मिली थी। ट्रेन में बम की सूचना मुंबई एटीएस ने दी है। इसके बाद रेलवे पुलिस (GRP) ने सुबह 6.23 बजे उत्तर रेलवे को सूचना दी।
सुबह 6.10 बजे नई दिल्ली- लखनऊ शताब्दी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी। सूचना के बाद रेलवे अधिकारियों ने ट्रेन को गाजियाबाद में रोककर जांच करने का फैसला किया। सिक्योरिटी क्लियरेंस के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया।
बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिये दिल्ली से कानुपर जाने वाली ट्रेनों में बम विस्फोट की धमकी के बाद मुंबई एटीएस ने रेलवे बोर्ड को अलर्ट जारी किया था। इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नीलांचल एक्सप्रेस भी 50 मिनट तक रुकी रही। तलाशी के बाद ही इसे रवाना किया गया।
नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस आज अपने निर्धारित समय से रवाना हुई। इसी बीच ट्रेन के दिल्ली रेलवे स्टेशन पार करने के बाद ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। इस सूचना के बाद रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रोका गया। इसमें से यात्रियों को उतारकर ट्रेन की सघन तलाशी ली जा रही है।
इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी अभियान तेज कर दिया गया। स्टेशन आने व जाने वाली की कड़ी तलाशी ली जा रही है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर डॉग स्क्वाड से ट्रेनों की जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कानपुर रूट की ट्रेनों की विशेष जांच की जा रही है। यार्ड में जांच के बाद ही प्लेटफार्म पर ट्रेन लाई जा रही है।