ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के
पहले ही वनडे में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी
का प्रदर्शन किया। पर्थ की पिच पर रोहित शर्मा और विराट
कोहली की दमदार बल्लेबाजी ने मेजबान
टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
तीन विकेट खोकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 310
रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। रोहित शर्मा ने रेकॉर्ड पारी खेलते हुए
171 रन बनाए तो विराट कोहली ने 91 रनों की
बेहतरीन पारी खेली। कोहली ने पर्थ में
अपने बेस्ट 77 से आगे जाते हुए 91 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से
फॉकनर ने 2 और हेजलवुड को एक विकेट हासिल हुआ।
इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान धोनी पहले
बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा और शिखर धवन की
सलामी जोड़ी ने टिककर बल्लेबाजी की।
36 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। शिखर धवन केवल
9 रन बनाकर ही आउट हो गए।
धवन के बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने रोहित
शर्मा के साथ मिलकर 207 रनों की अहम साझेदारी निभाई। रोहित
शर्मा ने करियर की 9वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
चौथी सेंचुरी लगाकर बल्लेबाजी को धार दी।
रोहित ने 13 चौके और 7 छक्के लगाए। कोहली ने 91 रनों की
पारी खेली और लंबा शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हुए।
रोहित ने अपनी पारी जारी रखी और
आखिर तक नाबाद रहे। कोहली के बाद आए धोनी ने
तेजी से 18 रन बनाए। धोनी के बाद जडेजा 10 रन बनाकर नाबाद
लौटे।
Loading...