पाकिस्तान ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले के भारत द्वारा
दिए गए सबूतों को नकार दिया है! पाकिस्तान के अखबार 'द
न्यूज' ने पठानकोट हमले को लेकर पाकिस्तान में जांच कर रहे
अधिकारियों के हवाले से दावा किया है कि भारत ने जो फोन
नंबर दिए थे, वे पाकिस्तानी नहीं हैं।
पाकिस्तान की ओर से अभी तक इस बाबत आधिकारिक तौर पर
कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अगर पठानकोट अटैक पर पाक का
दावा यही रहता है तो भारत-पाक विदेश सचिवों की बातचीत
टलना तय है।
पाक अखबार 'द न्यूज' ने अपने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस
मामले की जांच रिपोर्ट भारतीय अधिकारियों को सौंप दी गई
है।
भारत ने आतंकियों व उनके हैंडलर्स की बातचीत का ब्योरा और
फोन नंबर सबूत के तौर पर पाकिस्तान को सौंपे थे। भारतीय
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि ये आंतकी और उनके हैंडलर्स
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए हैं। पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने
इस मामले में जांच के आदेश दिए थे।
'द न्यूज' के मुताबिक पाकिस्तान अधिकारियों द्वारा भारत की
सूचना के आधार पर करवाई गई शुरुआती जांच पूरी हो गई है।
अखबार के मुताबिक जांच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि
भारत ने सबूत के तौर पर जो नंबर सौंपे थे वे पाकिस्तान में
रजिस्टर्ड नहीं हैं।
Loading...