Loading...

चंबल के डकैतों से ज्यादा बड़े लुटेरे हैं RTO: नितिन गडकरी

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने देश में भ्रष्टाचार फैला रहे
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) पर बड़ा बयान दिया
है। उन्होंने कहा है कि आरटीओ अफसर सबसे भ्रष्ट होते हैं और
उनकी वाली लूट चंबल के डकैतों से भी बड़ी होती है।
गडकरी ने यह भी कहा कि इन्हीं अधिकारियों की वजह से
राज्यों के मंत्रियों ने केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के रोड ट्रांसपोर्ट
ऐंड सेफ्टी बिल का विरोध किया है। गडकरी ने कुछ महीने पहले
मुंबई में परिवहन अधिकारियों पर जमकर तंज कसे थे। अब उन्होंने
कहा है कि प्रस्तावित रोड ट्रांसपोर्ट ऐंड सेफ्टी बिल से पूरे
सेक्टर में सुधार होगा और आरटीओ में भ्रष्टाचार से भी निजात
मिलेगी।
गडकरी ने कहा कि परिवहन के क्षेत्र में पारदर्शिता और
कंप्यूटराइजेशन के विरोध में निहित लोगों का निजी स्वार्थ इस
बिल के खिलाफ है। उन्होंने कहा, 'मुझे दुख है कि ये अधिकारी
हमारे इस बिल के खिलाफ मिथ्या-प्रचार कर रहे हैं और कह रहे हैं
कि इससे केंद्र सरकार राज्य के अधिकारों में कटौती करेगी। मुझे
दुख होता है कि देश में कहीं भी आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस
नहीं मिल सकता। इनमें से भी 30 फीसदी लाइसेंस फर्जी होते हैं।'
गडकरी ने यह भी कहा कि अब राज्य साथ आ रहे हैं और वह जल्द
ही बिल पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पूरे ट्रांसपोर्ट सेक्टर की
शक्ल बदल जाएगी और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए किसी व्यक्ति
की जरूरत नहीं पड़ेगी। परमिट ऑनलाइन जारी होंगे और इसके
अलावा भी तमाम सुधार इस कानून के जरिए होंगे।
गडकरी ने कहा, 'मैं परिवहन सिस्टम को बदलना चाहता हूं। मेरा
बिल कैबिनेट में पिछले आठ महीने से पड़ा है। पीएम मुझसे कहते हैं कि
मैं इस बिल के जरिए नया विवाद खड़ा कर रहा हूं क्योंकि राज्य
अपने अधिकारों का रोना रो रहे हैं। पीएम ने राज्यों की
रजामंदी मांगी है।' गडकरी ने राज्यों को भरोसा दिलाया है कि
उनके अधिकारों में कोई कटौती नहीं होगी।