Loading...

सुपरकॉप के. पी. एस. गिल ने हॉकी इंडिया में जेटली की भूमिका को लेकर केजरीवाल को शिकायती चिट्ठी लिखी

DDCA में कथित भ्रष्टाचार को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली पर
जारी हमलों का सिलसिला अभी थमता नहीं दिख रहा है।
अरविंद केजरीवाल और BJP सांसद कीर्ति आजाद की कड़ी में
नया नाम जुड़ा है पूर्व IPS अधिकारी के. पी. एस. गिल का। गिल
ने 'हॉकी इंडिया' में जेटली की कथित भूमिका को लेकर दिल्ली
के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शिकायती चिट्ठी लिखी
है।
पंजाब पुलिस के DGP रहे चुके गिल ने आरोप लगाया है कि 'हॉकी
इंडिया' की अडवाइजरी बॉडी में रहते हुए अरुण जेटली ने अपनी
बेटी सोनाली जेटली को ऑर्गनाइजेशन का वकील बनवाया और
फीस के बतौर उन्हें मोटी रकम अदा करवाई।
इससे पहले अरुण जेटली DDCA में कथित भ्रष्टाचार को खुद से से
जोड़े जाने के कारण आम आदमी पार्टी के छह नेताओं पर
मानहानि का केस कर चुके हैं। इन नेताओं ने दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट
क्रिकेट असोसिएशन में कथित करप्शन को लेकर वित्त मंत्री पर
आरोप लगाए थे।
यह भी पढ़ेंः जेटली के कार्यकाल में करप्शन हुआ है
हालांकि जेटली ने इस केस में अपनी ही पार्टी के सांसद कीर्ति
आजाद को पार्टी नहीं बनाया है जबकि कीर्ति यह साफ तौर
पर कह चुके थे कि DDCA की अनियमितताएं जेटली के कार्यकाल
के दौरान हुईं थीं।