डीडीसीए विवाद को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली को
लगातार निशाने पर लिए कीर्ति आजाद को बीजेपी से सस्पेंड
कर दिया गया है। बीजेपी ने आजाद को कारण बताओ नोटिस
भेजकर 14 दिन में जवाब मांगा है। इसमें उनसे कहा गया है कि वे
बताएं कि आखिर उनकी पार्टी की सदस्यता रद्द क्यों न कर दी
जाए।
बता दें कि डीडीसीए मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित
शाह ने भी कीर्ति आजाद को बुलाकर चेतावनी दी थी। शाह ने
कहा था कि वह ऐसे समय आरोपों पर आगे न बढ़ें, जब विपक्षी दल,
खासकर आप डीडीसीए में कथित भ्रष्टाचार को लेकर जेटली को
निशाना बना रही है।
बिहार के दरभंगा से लोकसभा सांसद कीर्ति सदस्य आजाद ने
बावजूद इसके डीडीसीए विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इसमें
उन्होंने जेटली का नाम नहीं लिया था, लेकिन निशाने पर वही
थी।
उधर, कांग्रेस ने कीर्ति आजाद के निलंबन पर सवाल उठाया है।
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, 'कीर्ति आजाद को
बीजेपी से सस्पेंड कर दिया गया। उनका अपराध? डीडीसीए में
व्याप्त भ्रष्टाचार के मुद्दे को तथ्य और सबूतों के साथ पेश करना।'
Loading...