भारत-पाकिस्तान संबंधों में सुधार की दिशा में बढ़ रही वार्ता की गाड़ी के बीच मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ के चकना-दा-बाग में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों में फ्लैग मीटिंग हुई। डेढ़ घंटे चली इस बैठक में पाकिस्तान ने मिठाई भेंट करने के साथ सीमा पर शांति कायम रखने के लिए गोलीबारी न करने का वादा भी किया।
इसके अलावा इस बात पर भी सहमति बनी कि हवाई सीमाओं का उल्लंघन न होने पाए। अगर गलती से सीमावर्ती क्षेत्रों के लोग सरहद आर-पार कर जाते हैं तो उन्हें जल्द वापस किया जाए। इस दौरान भारत ने सीमा पार से घुसपैठ पर भी पूरी तरह से रोक लगाने का मुद्दा उठाया।
फ्लैग मीटिंग में दोनों देशों के कर्नल स्तर के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान कहा गया कि मौजूदा समय में सीमा पर कायम शांति को आगे भी जारी रखने के दोनों ओर से प्रयास किए जाने की जरूरत है। बैठक खत्म होने के बाद दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों ने एक-दूसरे को मिठाई भेंट की। उल्लेखनीय है कि इससे पहले ब्रिगेड कमांडर स्तर की बैठक हुई थी, जिसके बाद सीमा पर शांति कायम हुई थी। इसे आगे भी कायम रखने के लिए ही कर्नल स्तर की बैठक हुई।