पिछले छह महीने में कई बार रेल यात्रा से संबंधित शुल्क बढ़ाने वाला रेलवे यात्रियों को वर्ष के आखिरी में एक और झटका दिया है। रेलवे ने 25 दिसंबर से स्लीपर और एसी क्लास में लगने वाले तत्काल शुल्क को बढ़ा देगा। रेलवे ने अलग-अलग क्लास के लिए न्यूनतम दूरी और तत्काल शुल्क तय कर दिया है। रेलवे बोर्ड के निदेशक पैसेंजर मार्केटिंग विक्रम सिंह ने सेंटर फॉर रेलवे इंफारमेशन सिस्टम (क्रिस) को साफ्टवेयर अपडेट करने का आदेश दिया है।
रेलवे में अभी बेसिक किराए के अनुसार तत्काल का शुल्क लगाया जाता है जो न्यूनतम हर क्लास में अलग अलग है। रेलवे ने अब न्यूनतम दूरी का स्लैब बनाकर न्यूनतम और अधिकतम तत्काल शुल्क वसूलेगा। मसलन लखनऊ से नई दिल्ली का स्लीपर क्लास का न्यूनतम शुल्क अभी 90 रुपये है जो बढ़कर 100 रुपये हो जाएगा। एसी 3 का लखनऊ से नई दिल्ली का तत्काल शुलक 200 रुपये है जो बढ़कर 250 रुपये और एसी सेकेंड का तत्काल शुल्क 300 रुपये से बढ़कर 400 रुपये हो जाएगा। इतना ही नहीं, रेलवे ने हर क्लास में न्यूनतम दूरी का तत्काल टिकट बुक करने की व्यवस्था भी 25 दिसंबर लागू करने का निर्णय किया है। गोमती एक्सप्रेस और इंटरसिटी ट्रेनों में लगने वाली सेकेंड सीटिंग क्लास का न्यूनतम 100 किलोमीटर, स्लीपर क्लास का न्यूनतम 500 किलोमीटर, एसी चेयरकार का न्यूनतम 250 किलोमीटर, एसी थर्ड का न्यूनतम 500 किलोमीटर, एसी सेकेंड का न्यूनतम 500 किलोमीटर और एक्जक्यूटिव क्लास का न्यूनतम 250 किलोमीटर का तत्काल शुल्क लगेगा।
ऐसा होगा तत्काल शुल्क का स्लैब
क्लास न्यूतनम अधिकतम
स्लीपर 100 200
एसी चेयरकार 125 225
एसी थर्ड 300 400
एसी सेकेंड 400 500
एक्जक्यूटिव 400 500