मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऑड-
ईवन योजना का ब्योरा आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक किया। केजरीवाल जहां
दिल्ली में जानलेवा स्तर पर पहुंच गए वायु प्रदूषण की बात
कर रहे थे, तो बीच-बीच में उनकी खांसी
रुक ही नहीं रही थी। जानिए, इस
योजना के मुख्य पहलू:
- ऑड तारीखों पर ऑड गाड़ियां, ईवन तारीखों पर ईवन गाड़ियां
- केवल निजी कार ही अभी इसमें शामिल हैं
- सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लागू होगा नियम
- उल्लंघन करने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना
- 10,000 नए ऑटो का पंजीकरण
- 'पूछो' नाम का मोबाइल ऐप। इसमें कार पूलिंग के लिए जानकारी मिल
सकेगी।
- आपाताकालीन सेवा की गाड़ियों को छूट: ऐम्बुलेंस, दमकल,
अस्पताल, जेल, जांच एजेंसियों-पुलिस के वाहन
- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा स्पीकर,
राज्यसभा के डेप्युटी स्पीकर, सुप्रीम कोर्ट व हाई
कोर्ट के जज
- राज्यसभा व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष, सभी राज्यों के
मुख्यमंत्री (अरविंद केजरीवाल खुद इस छूट का लाभ
नहीं लेंगे), लोकायुक्त
- शुरुआत में केवल 15 दिन तक लागू होगी योजना। आगे की
रणनीति समीक्षा के बाद होगी तैयार
- अपरिचितों से कार पूलिंग करने से बचें। दोस्तों, सहयोगियों व रिश्तेदारों से करें कार
पूलिंग
- 10,000 स्वयंसेवकों की होगी नियुक्ति। जनता से सहयोग
की करेंगे अपील
- कार मालिकों को कार छोड़कर सार्वजनिक वाहन इस्तेमाल करने की जगह
कार पूलिंग की सलाह
Loading...