Loading...

इस पूर्व तेज गेंदबाज का रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब डेल स्‍टेन

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन पोलक का मानना है कि डेल स्टेन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। 2008 में अपने करियर का आखिरी टेस्ट (108) खेलेने वाले पोलक दक्षिण अफ्रीका के सर्वकालिक (421) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। स्टेन इस रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 20 विकेट दूर हैं।

पोलक ने कहा- स्टेन को देखते हुए मैं इस रिकॉर्ड को कायम नहीं रख सकूंगा। उन्होंने कहा- स्टेन एक टेस्ट मैच में चार या पांच की औसत से विकेट चटकाते है। भारत के खिलाफ अगर वह चारो टेस्ट खेलता तो रिकॉर्ड के बेहद करीब होता। उसे देखते हुए दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर इस रिकॉर्ड को तोड़ते देखने के लिए मैं बहुत उत्सुक हूं। यह उसके लिए विशेष होगा।

एड़ी में चोट के चलते वर्नोन फिलेंडर की गैरमौजूदगी में 32 वर्षीय स्टेन डरबन में मोर्ने मोर्केल के साथ नई गेंद संभालेंगे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह चौथी तेज गेंदबाजों की जोड़ी है जिसने 500 से अधिक विकेट चटकाने का कारनामा रचा है। दक्षिण अफ्रीका को अगले शनिवार से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में काइल एबॉट और कागिसो रबादा में से किसी एक को चुनना होगा।

इस महीने की शुरुआत में भारत के खिलाफ अंतिम टेस्ट में पांच विकेट लेकर 28 वर्षीय एबॉट ने चयनकर्ताओं को आकर्षित किया है, जबकि रबादा को भारत के खिलाफ तीन टेस्ट में संघर्ष करते हुए देखा गया। मगर 20 वर्षीय गेंदबाज की रफ्तार और क्षमता इंग्लैंड के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं।

पोलक ने कहा- शुरुआत में मुझे लगा कि एबॉट को मौका दिया जा सकता है क्योंकि दिल्ली में उसने मौके का भरपूर फायदा उठाया। मगर रबादा असली खोज है और वह मजबूती से आगे बढ़ रहा है। वन-डे में रबादा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और जब वह दक्षिण अफ्रीका की पिच पर खेलने लौटेगा तो और भी घातक साबित हो सकता है।