Loading...

चीन : शेंझेन में भूस्खलन में 33 इमारतें दबीं, 59 लोग लापता

चीन के विकसित शहरों में शामिल शेंझेन में एक भूस्खलन में 33 इमारतें दब गयीं, इस हादसे में करीब 59 लोग लापता बताए जा रहे हैं।14 लोगों को मिट्टी के नीचे से बाहर निकाला गया। इस आपदा ने दक्षिण चीन के नए औद्योगिक पार्क में एक बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं। दमकलकर्मी, पुलिस और स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत1500 से अधिक लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं और मलबे में फंसे पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। सरकारी सीसीटीवी के मुताबिक लापता हुए 59 लोगों में तीन बच्चे भी हैं। सबसे बड़े बच्चे की उम्र नौ साल जबकि सबसे छोटे की उम्र तीन साल है।

शेंझेन निकाय सरकार ने कहा कि भूस्खलन की वजह से एक गैस स्टेशन में विस्फोट भी हो गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक हेंगताईयू औद्योगिक पार्क के भूस्खलन की चपेट में आने के बाद पश्चिम-से-पूर्व प्राकृतिक गैस पाइपलाइन में विस्फोट हुआ, जिसके कारण एक लाख वर्ग मीटर से ज्यादा जगह मलबे में दब गया।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और प्रधानमंत्री ली क्विंग ने बचाव और राहत कार्य के आदेश दिए हैं।