एफआइसीसीआइ के 88 वें एजीएम में शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उनके मुताबिक, विपक्ष सिर्फ अपने अहंकार के कारण जीएसटी बिल पारित नहीं होने दे रहा है। जीएसटी को जानबूझ कर रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि खामी वाले से देर से आने वाला जीएसटी बेहतर है। भारत में राजनीति ही नीति बनाती है। इस वक्त पूरी दुनिया में मंदी है, भारत भी इससे अछूता नहीं है।
गौरतलब है कि जीएसटी को लेकर संसद में विपक्ष काफी समय से हंगामा कर रहा है। शीतकालीन सत्र की शुरुआत से लगभग ठप राज्यसभा का कामकाज चलाने के लिए विपक्ष राजी हो गया है। बुधवार को समाप्त हो रहे सत्र में अब सरकार को उम्मीद है कि वह कुछ अहम बिलों को पास करवा सकेगी। हालांकि, जीएसटी पर कांग्रेस अब भी राजी नहीं हुई है। लोकसभा में पारित हो चुके इस बिल को राज्यसभा में पास करवाना जरूरी है। अब संसद की सिर्फ तीन बैठकें हो पाएंगी।