कटिहार से अमृतसर जा रही 15707 अप आम्रपाली एक्सप्रेस की पांच बोगियां बरौनी- कटिहार रेलखंड के पसराहा ढाला के समीप पटरी से उतर गईं। दुर्घटना देर रात 2.31 बजे के आसपास की हैं। इसका कारण कोहरा बताया जा रहा है।
दुर्घटना के बाद बरौनी-कटिहार रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन अभी बंद है। इस बीच छह गाडि़यों के मार्ग में परिर्वतन किया गया है।
विदित हो कि इसी जगह पर वर्ष 2009 में भी अम्रपाली एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी। उस समय एक यात्री की मौत हुई थी।
हेल्पलाइन नंबर
इस बीच रेल प्रशासन ने किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है।
बरौनी : 06279231544