Loading...

प्रधानमंत्री ने दिया सभी मंत्रियों को जनता से जुड़ने का निर्देश

लगातार बाधित चल रहा शीतकालीन सत्र अब जब समाप्ति की ओर है, ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से अपील की है कि वे गरीबोन्मुखी योजनाओं पर ज्यादा ध्यान दें। उन्होंने मंत्रिपरिषद की बैठक में अपने सभी मंत्रियों को सांसदों और जनता के साथ लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहने की नसीहत दी।

मोदी ने गुरुवार को मंत्रिपरिषद की तीसरी बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा कि सरकार अपने काम के जरिये जानी जाती है। शीतकालीन सत्र में कुछ कारणों से सदन सुचारू रूप से नहीं चल पाया। कुछ अहम विधेयक पारित नहीं हो पाए, लेकिन हमें निराश होने की जरूरत नहीं है। सरकार संवाद के जरिये काम को सुचारू करने की कोशिश करती रही है। हमारी कई योजनाएं जमीन पर हैं, उनके बारे में जनता तक संदेश जाना चाहिए। मंत्री यह भी ध्यान रखें कि उनके मंत्रालयों की नई योजनाएं गरीबों से जुड़ी हों।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री ने याद दिलाया कि पिछली बैठकों में भी मंत्रियों से सांसदों और जनता के साथ संवाद बनाने को कहा गया था। दरअसल, कई सांसदों की ओर से ऐसी शिकायतें आ रही थीं, कि मंत्री तक उनकी पहुंच ही नहीं। प्रधानमंत्री ने निर्देश दिया कि सांसदों के साथ लगातार बैठकें और मुलाकातें होनी चाहिए। इसके अलावा सभी मंत्रियों से बजट से संबंधित सुझाव जनवरी तक देने को कहा गया है।