Loading...

हर्षा भोगले ने सुंदर पिचाइ को दिया एक नया नाम, जमकर बजी तालियां

भारत दौरे पर आए गूगल के सीइओ सुंदर पिचाइ जब दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में स्टूडेंट्स के बीच प्रश्न-उत्तर सत्र के लिए पहुंचे तो सभी की नजरें पिचाइ के साथ-साथ उस इंसान पर भी थी जो इस कार्यक्रम का संचालन करने वाले थे। ये कोई और नहीं बल्कि मशहूर क्रिकेट कमेंटेटर व समीक्षक हर्षा भोगले थे। हर्षा ने कार्यक्रम के दौरान सुंदर पिचाइ को एक ऐसा नाम भी दे डाला जिस पर सुंदर पिचाइ और स्टूडेंट्स अपनी हंसी नहीं रोक सके और सभी ने हर्षा के इस बयान पर तालियां बजाईं।

दरअसल, कार्यक्रम के दौरान सुंदर पिचाइ युवा पीढ़ी को बताने की कोशिश कर रहे थे कि कैसे धीरे-धीरे संयम से वो अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सकते हैं। सुंदर ने कहा, 'रिस्क लेना कभी-कभी बहुत फायदेमंद साबित होता है। शायद पहली बार ये काम न करे लेकिन लंबी दौड़ में ये जरूर कारगर साबित होता है। लोग कई अलग-अलग रास्तों पर जाते हैं लेकिन जरूरी ये है कि आप दिल की सुनते हुए अपने सपनों का पीछा करना कभी न छोड़ें।' तभी हर्षा ने पूछा कि क्या ऐसा जरूरी है कि अगर भारत से कोई पश्चिम देश जा रहा हो तो वो टेक्नॉल्जी क्षेत्र का ही स्टार बने? तो इस पर सुंदर पिचाइ ने कहा कि शीर्ष पर रहने के लिए गूगल में हम हमेशा आगे की सोचते रहते हैं, जैसे कि अभी हम वर्चुअल रिएलिटी के बारे में सोच रहे हैं। इस पर हर्षा ने तपाक से कहा, 'आप तो तकनीकि क्षेत्र के राहुल द्रविड़ हैं।' हर्षा ने जैसे ही सुंदर पिचाइ को ये नाम दिया, वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े और सभी ने तालियां बजानी शुरू कर दीं, खुद सुंदर पिचाइ भी अपनी मुस्कान नहीं रोक सके।