सुपरमैन कहे जाने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने संन्यास के बारे में अहम टिप्पणी की है। चर्चा है कि दक्षिण अफ्रीका का यह दिग्गज क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में सोच रहा है ।हालांकि दक्षिण अफ्रीका के पेसर मॉर्ने मॉर्केल ने इन चर्चाओं को अफवाह बताया है।
दक्षिण अफ्रीका के अखबार 'Rapport'की रिपोर्ट के मुताबिक, डिविलियर्स ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों को बताया कि जिस तरह से लगातार क्रिकेट खेला जा रहा है उसे देखते हुए वह अपने टेस्ट करियर को लेकर अहम फैसला कर सकते हैं।
वहीं डिविलियर्स ने 'सुपर स्पोर्ट्स' से कहा है कि वे बाते सभी तरह के क्रिकेट खेलने के संबंध में हैं, यानी भविष्य में टूर्नमेंटों के चयन तो लेकर ऐसा कहा गया है। हालांकि मॉर्ने मॉर्केल का कहना है कि अभी डिविलियर्स जमकर खेलेंगे और कई सारे रेकॉर्ड्स तोड़ेंगे। मॉर्केल ने कहा कि डिविलियर्स टीम का अहम हिस्सा हैं और उनका टीम में होना भी सौभाग्य है।
डिविलियर्स 102 टेस्ट मैचों में 51.39 के औसत से 7864 रन बना चुके हैं। वनडे में वह 195 मैच खेलकर 8403 रन बना चुके हैं।
Loading...