ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम की
घोषणा शनिवार को कर दी गई। इस घोषणा में कई बड़े फैसले हुए।
बड़ी खबर यह है कि वनडे टीम में सुरेश रैना को शामिल नहीं किया
गया है। इसके साथ ही पंजाब के बरींदर सरान को 15 सदस्यीय
भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा
गुरकीरत मान और ऋषि धवन को भी ऑस्ट्रेलिया जाने वाली
भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
वहीं अगर टी20 टीम की बात की जाए तो इसमें दिलीप ट्रोफी
में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवराज सिंह की वापसी हुई है।
युवराज के अलावा जनवरी 2011 में अपना आखिरी टी20 इंटरनैशनल
खेलने वाले आशीष नेहरा की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है।
युवराज सिंह की वापसी पर मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटील ने
कहा कि युवराज बहुत खास खिलाड़ी हैं और कप्तान महेंद्र सिंह
धोनी उन्हें टीम का हिस्सा बनाकर खुश हैं। इसके साथ ही पाटील
ने यह भी कहा कि धोनी टी20 विश्व कप तक भारतीय टीम के
कप्तान बने रहेंगे।
वनडे शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे,
मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी,
अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, उमेश यादव, रिषी धवन, बीरेंदर सरान
टी20 शिखर धवन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह.
महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा,
मोहम्मद शमी, हरभजन सिंह, उमेश यादव, हार्दिक पांड्या,
भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा
Loading...