Loading...

निर्भया गैंगरेप के तीन साल बाद दिल्ली में 'विलेन इज बैक'

निर्भया कांड के तीन साल बाद भी हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया है। दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का नमूना कल रात देखने को मिला। दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में मंगलवार रात बाइकसवार बदमाशों ने दो लड़कियों के अपहरण का प्रयास किया, हालांकि वे प्रयास में सफल नहीं हो सके।

बाइक के पीछे लिखा था 'विलेन इज बैक'

पॉश वसंत कुंज इलाके में मंगलवार रात करीब पौने नौ बजे हुई इस घटना में अजीब चीज देखने को मिली। जिस बाइक पर बदमाश सवार थे उसके आगे और पीछे लिखा था 'विलेन इज बैक'।

घर जा रही थीं छात्राएं

पुलिस के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 8.45 बजे दो छात्राएं घर जा रही थीं। इस दौरान पिता भी साथ थे। पिता कुछ आगे चले गए। इस बीच यहां खड़े युवकों ने लड़कियों से बदतमीजी शुरू कर दी। अपहरण के प्रयास के दौरान दोनों छात्राओँ के साथ पिता ने भी विरोध किया।

पिता के साथ मारपीट

छात्राओं के अपहरण के दौरन मनचलों ने पिता से हाथापाई भी की। भीड़ बढ़ती देखकर बदमाश बाइक छोड़ फरार हो गए। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।