Loading...

फिन और अली ने इंग्लैंड को पहले टेस्ट में द. अफ्रीका पर दिलाई जीत

मोइन अली और स्टीवन फिन की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 241 रनों से हरा दिया। 416 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए द. अफ्रीका की दूसरी पारी मैच के अंतिम दिन 71 ओवरों में 174 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड ने इसी के साथ 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

द. अफ्रीका ने मैच के अंतिम दिन दूसरी पारी में 136/4 से आगे खेलना शुरू किया। दिन के पहले ही ओवर में मोईन अली ने एबी डी'विलियर्स (37) को एलबीडब्ल्यू कर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इसके बाद मोईन ने अपने अगले ओवर में नवोदित तेम्बा बवुमा (0) को विकेटकीपर बेयरस्टो के हाथों स्टंम्प करवाया।

स्टीवन फिन ने डेल स्टेन (2) को बोल्ड किया। अली ने काइल एबॉट (2) को चलता किया तो क्रिस वोक्स ने डेन पीट को पैवेलियन की राह दिखाई। स्टुअर्ट ब्रॉड ने मोर्ने मॉर्केल (8) को आउट कर घरेलू टीम की पारी को 174 पर समेट दिया। जेपी डुमिनी 26 रनों पर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से स्टीवन फिन ने 42 रनों पर 4 तथा मोईन ने 47 रनों पर 3 विकेट लिए। ब्रॉड, वोक्स और स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला।