तीन दिनों के भारत दौरे पर आए जापान के प्रधानमंत्री और शिंजो एबी और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली में बिजनेस फोरम सम्मेलन में हिस्सा लिया। दोनों देशों के कई बड़े बिजनेस घरानों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत को हाई स्पीड ट्रेन ही नहीं बल्कि हाई स्पीड ग्रोथ की भी जरूरत है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा कि भारत मेक इन इंडिया मिशन के तौर पर काम करे ये समझ में आता है लेकिन जापान में भी मेक इन इंडिया मिशन के तौर पर चलाया जा रहा है। पीेएम मोदी ने कहा कि भारत में सर्वोतम मानवीय क्षमता और तकनीकि आधार है और हर मोड़ पर उसे जापान का साथ भी मिला है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहली बार होगा जब जापान भारत में बनी मारूति सुजुकी कार का आयात करेगा।
जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि मोदी विकास की योजनाओं को बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि मजबूत भारत जापान के लिए अच्छा है और मजबूत जापान भारत के लिए अच्छा है।
बिजनेस सम्मिट कान्फ्रेंस के बाद जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भी मुलाकात करने पहुंचे दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक दूसरे से हाथ मिलाया।
इसी बीच आज भारत में पहली बुलेट ट्रेन के लिए जापान के समझौता होने की उम्मीद है। मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलाई जाने वाली बुलेट ट्रेन सेवा की कार्ययोजना को दोनों देश मजबूती देने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बुलेट ट्रेन पर पूछे गए सवाल के जवाब में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने समझौता होने का संकेत दिया है । उन्होंने कहा, 'बस एक दिन और इंतजार कीजिए। जापान के प्रधानमंत्री आ गए हैं। वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समग्र साझीदारी समझौते पर बातचीत करेंगे। समझौता होने पर कई मुद्दों का समाधान हो जाएगा।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो एबी आज नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी जाएंगे। दोनों नेता शाम को वाराणसी के प्रसिद्ध दशाश्वमेघ घाट पर गंगा आरती में भी शामिल होंगे
टोक्यो में मिले थे दोनों नेता
इससे पहले दोनों नेता टोक्यो में 2014 में मिले थे। उसमें उन्होंने द्विपक्षीय रिश्तों को 'विशेष सामरिक और विश्वस्तर की साझेदारी' का दर्जा देने पर सहमति जताई थी। मोदी-एबी पिछले माह कुआलालंपुर में आसियान-इंडिया समिट में भी मिले थे। हाल ही में उनकी पेरिस जलवायु सम्मेलन में भी मुलाकात हुई थी।