Loading...

अंडर-19 टूर्नामेंट: श्रीलंका को हराकर भारत ने जीती ट्राई सीरीज

दिग्गज बल्लेबाज और कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली टीम मेजबान श्रीलंका को पांच विकेट से हराकर अंडर-19 ट्राई सीरीज पर कब्जा कर लिया। जीत के नायक रहे खलील अहमद की शानदार गेंदबाजी और इसके बाद सलामी बल्लेबाज वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका पर पांच विकेट से विजय हासिल की। 159 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 33.5 ओवर में हासिल कर लिया। 29 रन देकर तीन विकेट झटकने वाले खलील को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 47.2 ओवर में सिर्फ 158 रन पर सिमट गई। सलामी बल्लेबाज कवीन बंडारा (12) और अविष्का फर्नांडो (7) ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और तेज गेंदबाज आवेश खान का शिकार बने। कप्तान चरित असलांका बिना खाते खोले खलील अहमद की गेंद पर चलते बने। श्रीलंका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रंदिका सिल्वा ने सर्वाधिक 58 रन का योगदान दिया। खलील के तीन विकेट के अलावा आवेश खान, शुभम मवी और मयंक डागर ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में सुंदर (56) और ऋषभ पंत (35) ने पहले विकेट के लिए 89 रन जोड़कर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, जिससे बीच में कुछ विकेट गंवाने के बावजूद टीम 97 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करने में सफल रही। रिकी भुई (नाबाद 35), सरफराज खान (14) और कप्तान इशान किशन 12 रन का योगदान दिया। रिकी के साथ महिपाल एक रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीलंका की ओर से दमिथ सिल्वा ने हालांकि अच्छी गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके। टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंग्लैंड की थी जो एक भी मैच नहीं जीत सकी।