बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने कोलकाता में अपनी नई फिल्म 'तीन' की शूटिंग के दौरान हुगली नदी में एक स्टीमर पर आराम करने की अपनी तस्वीर की तुलना व्यंग्यात्मक तौर पर हालीवुड अभिनेता लियोनार्डो डि कैप्रियो की फिल्म 'टाइटेनिक' से की है।
बिग बी ने अपने ब्लाग में लिखा है- 'ये टाइटेनिक के लियोनार्डो डी कैप्रियो के जहाज के शीर्ष पर खड़े होने जैसा है, हालांकि इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि कोई हिम खंड इससे आकर नहीं टकराएगा क्योंकि हुगली नदी में हिम खंड की उत्पत्ति नहीं होती।'
गौरतलब है कि बिग बी डि कैप्रियो के साथ हॉलीवुड फिल्म 'द ग्रेट गेट्सबाइ' में काम कर चुके हैं। अमिताभ ने हावड़ा ब्रिज पर शूटिंग का अपना अनुभव भी बयां किया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलाजी के चमत्कार हावड़ा ब्रिज को लाखों लोग पार करते हैं, जिसका निर्माण ब्रिटिशों ने अपने समय में किया था। हावड़ा ब्रिज पर चलना और स्कूटर चलाना किसी रोमांच से कम नहीं था।