केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि आईएसआईएस से सिर्फ भारत को ही नहीं बल्कि समूचे विश्व काे खतरा है। उन्होंने विश्व के सभी देशों से अपील की कि आईएस के खात्मे के लिए सभी देश एकजुट हों।उन्होंने कहा कि आईएसआईएस के हमले के खतरे के मद्देनजर सभी राज्यों को हाई अलर्ट भेजा जा चुका है।
उनका कहना था कि बिना किसी पूर्व सूचना के भी कोई भी संकट कभी भी कहीं भी आ सकता है। उन्होंने यह बातें एशिया के नेताओं को संबोधन के दौरान कहीं। राजनाथ सिंह ने कहा कि आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए यह बेहद जरूरी है कि अपने नेटवर्क को दुरुस्त करने की जरूरत है। उन्होंने तकनीक के साथ बेहतर कम्यूनिकेशन के तरीके अपनाने पर जोर दिया है।
उन्होंने भारत में असिहष्णुता पर छिड़ी बहस पर अपनी राय देते हुए कहा कि भारत असहिषुण नहीं हैं, न ही यहां ऐसा माहौल है।