Loading...

कोलकाता में आइएसआइ एजेंट गिरफ्तार,कोर्ट में पेश

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आतंकी हमले के बाद जारी सतर्कता के बीच केंद्र और राज्य की खुफिया विभाग को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ के एक प्रशिक्षित एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। उसका नाम अख्तर शेख है। उसके पास से पाकिस्तानी बैंक का एक एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड जब्त हुआ है। अख्तर से पूछताछ के बाद खुफिया विभाग के होश उड़ गये। अख्तर शेख को बैंकसाल कोर्ट में पेश किया गया है।

अख्तर ने बताया कि वह पाकिस्तानी इंटेलीजेंस अफसर अरशद अहमद के इशारे पर काम कर रहा है। कराची से बैठे-बैठे अरशद के इशारे पर अख्तर यहां एजेंट माड्यूल का विस्तार कर रहा था।

पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह फर्जी ई-मेल आइडी और फोन की मदद से राज्य के विभिन्न हिस्सों में सेना के अस्त्र भंडारों और उसके क्रियाकलापों की जानकारी एकत्र कर रहा था। साथ ही युवकों को मोटी रकम का प्रलोभन देकर अपने साथ मिलाकर नेटवर्क का विस्तार कर रहा था।