Loading...

इराक को हमले की पहले से थी जानकारी, फ्रांस को किया था आगाह

इराकी विदेश मंत्री इब्राहिम अल-जाफरी ने कहा कि उनकी खुफिया एजेंसी को ये बात पहले से पता थी कि फ्रांस, अमेरिका और ईरान आतंकी सगठनों के निशाने पर थे। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि हमलावर कौन हो सकते थे और हमले का क्या समय हो सकता था।

लेकिन, इराक की तरफ से ये बयान ऐसे वक्त में आया है जब फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुए आतंकी हमले में और आत्मघाती विस्फोट में शुक्रवार को 129 निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है।

विएना में शनिवार को सीरिया में चल रही लड़ाई खत्म करने को लेकर हो रही बातचीत के दौरान जाफरी ने कहा कि हमले की ये जानकारी पहले ही उन देशों को दे दी गई थी। जाफरी का ये बयान उनके मंत्रालय की वेबसाइट पर भी डाल दिया गया है।

हालांकि, जाफरी ने ये साफ नहीं किया कि खतरा इस्लामिक स्टेट से ही था जो सीरिया और इराक के एक बड़े क्षेत्र पर अपना कब्जा जमाए बैठा है। उन्होंने कहा कि हाल में मिस्त्र, लेबनान और फ्रांस में हुए आतंकी हमले को लेकर कट्टरपंथी ताकतों के खिलाफ वैश्विक स्तर पर विरोध करने की जरुरत है।

शुक्रवार को फ्रांस की राजधानी पेरिस में कंसर्ट हॉल और सॉक्कर स्टेडियम में हुए आतंकी हमले युद्ध बताते हुए फ्रांस ने इसे बर्बाद कर देने की बात कही है। फ्रांस इससे पहले लगातार अमेरिका के साथ सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले करता रहा है।